सहकारिता में एकमुश्त समाधान योजना, वन टाइम सैटलमेंट को लागू करने के मंत्री के निर्देश 

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सहकारिता बैंक से सम्बन्धित एकमुश्त समाधान योजना, वन टाइम सैटलमेंट को लागू करने का निर्देश दिया। यह योजना 100 दिन की होगी, जिसकी अवधि 1 जुलाई से 7 अक्टूबर, 2019 के बीच होगी। इस योजना में 50 लाख रू. तक ऋण वाले खाता धारक ऋणी को लाभ दिया जायेगा।

इस योजना के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत, ऐसे मृतक खाताधारक से एक रूपये का ब्याज नहीं लिया जायेगा, जिन्होंने मूलधन जमा कर दिया है। अर्थात मृतक खाताधारक के ब्याज को पूर्णतः माफ कर दिया गया है। दूसरी श्रेणी के अन्तर्गत, सामान्य खाताधारक ने यदि मूलधन के बराबर ब्याज जमा कर दिया है, इन्हें केवल मूलधन जमा करना होगा। तीसरी श्रेणी के अन्तर्गत, बैंकिंग भाषा में संदिग्ध ऋण खाता के अन्तर्गत वर्गीकृत खाताधारक को मूलधन के साथ केवल 30 प्रतिशत ब्याज को जमा करना होगा। पिछले 25 वर्षों में सहकारिता बैंक का एन.पी.ए. गैर निस्पादित सम्पत्ति 391 करोड़ 50 लाख रू. था। पिछले एक माह में अभियान के अन्तर्गत, 31 मार्च, 2019 तक 21 करोड़ रूपये का ऋण वसूला गया। अब तक 18465 खाते एन.पी.ए., गैर निस्पादित सम्पत्ति स्वीकार किया गया है। बैठक में निबंधक सहकारिता बी.एम.मिश्रा, अपर निबन्धक सहकारिता आनन्द शुक्ला, दूरा उप्रेती, उप निबंधक मानसिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करें:सीएस

Spread the loveदेहरादून।देवभूमि खबर। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में नीति आयोग की ओर से उत्तराखण्ड के आकांक्षी जनपदों उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा […]