स्वच्छ्ता में बेहतर करने वाले परिवारों को लकी ड्रा से इनाम निकालकर किया गया सम्मानित

Spread the love

रूद्रप्रयागजिलाधिकारी के निर्देशन में रुद्रप्रयाग, तिलवाडा, अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया गया था। तत्पश्चात स्थानीय स्तर पर पर्यावरण मित्र द्वारा घर-घर जाकर कूडे को एकत्रित करना प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में पर्यावरण मित्रों द्वारा डोर टू डोर कलैक्शन के दौरान जैविक व अजैविक कूडे को अलग-अलग करके देने वालों की सूची बनाकर जिलाधिकारी को दी गई थी। माह जुलाई में नगरपालिका रुद्रप्रयाग से 2476, तिलवाडा से 395, अगस्त्यमुनि से 1363 व ऊखीमठ से 1041 परिवारों के द्वारा कूडे को अलग-अलग कर पर्यावरण मित्रो को दिया गया। इन सभी परिवारों का लक्की ड्राॅ निकाला गया।
लक्की ड्राॅ का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पर्ची निकाली गई। नगर पालिका रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि में 10-10 विजेताओं व तिलवाडा व ऊखीमठ में 08-08 विजेताओं की पर्ची निकाली गई। प्रथम विजेता को टीवी 32 इंच, द्वितीय को मोबाइल फोन, तृतीय को गीजर, चतुर्थ रूम थियेटर, पांचवा वाटर प्यूरिफाईर, छठा मिक्सर, सातंवा डिनर सैट, आठवा रूम हीटर, नौवा इंडक्शन व दसवा ईनाम सिंलिंग फैन दिया जाएगा। रूद्रप्रयाग से प्रथम स्थान वार्ड नम्बर एक की शाशि देवी, द्वितीय वार्ड नम्बर 04 के आनन्द सिंह व तृतीय वार्ड नम्बर 02 की विमला देवी ने, तिलवाडा में प्रथम स्थान वार्ड नम्बर 01 के शिवदेई देवी, द्वितीय स्थान वार्ड नम्बर 02 के भगत लाल, तृतीय स्थान वार्ड नम्बर 03 के शशि भूषण, अगस्त्यमुनि में प्रथम स्थान वार्ड नम्बर 01 के रमेश लाल, द्वितीय स्थान वार्ड नम्बर 01 के सावन नेगी, तृतीय स्थान वार्ड नम्बर 05 के चन्दू सिंह, ऊखीमठ में प्रथम स्थान वार्ड नम्बर 02 के दर्शन सिंह, द्वितीय स्थान वार्ड नम्बर 04 के देवेन्द्र प्रसाद, तृतीय स्थान वार्ड नम्बर 01 के जयलाल, ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आईएएस प्रोबेशन प्रतीक जैन, सीडीओ सरदार सिंह चैहान, डीएफओ मंयक शेखर, एसडीएम ऊखीमठ परमानंद राम, ओसी मायादत्त जोशी, सीएमओ डाॅ एस के झा, एपीडी रमेश, पीई एम एस नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीश शर्मा समस्त ईओ ,अन्य अधिकारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मसूरी में भारी भूस्खलन, हिमालयन कॉनक्लेव को लेकर पुलिस मे हड़कंप

Spread the loveदेहरादून। शनिवार तड़के मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी मुख्य गेट के पास भारी भूस्खलन हो गया था। यहां सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए। कई घंटों के बाद दोपहर करीब 12 बजे मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया।बोल्डरों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। मार्ग बंद […]