भारत उन शीर्ष दस देशों में से एक है जहां वन और वृक्षों के आवरण बढ़ रहे हैं : गैरोला

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। इंटरनेशनल काउंसिल फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट और जीआईजेड के सहयोग से इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन ने भारत के लैंड डिग्रेडेशन न्यूट्रलिटी एंड आरईडीडी रेडीनेस इन इंडिया पर एक साइड इवेंट की मेजबानी की। मैड्रिड (स्पेन) में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन इस कार्यक्रम ने 2030 तक भारत में भूमि क्षरण तटस्थता, राष्ट्रीय त्म्क्क् ़ रणनीति और विभिन्न वानिकी कार्यक्रमों और परियोजनाओं के लिए जलवायु परिवर्तन शमन और भूमि क्षरण तटस्थता को प्राप्त करने के लिए परियोजनाओं की भारत सरकार की पहल के बारे में वैश्विक दर्शकों को अवगत कराया है।

डा. सुरेश गरोला महानिदेशक आईसीएफआरई ने साइड इवेंट के सत्र की अध्यक्षता की और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में वनों से संबंधित नीतियां, कानून और नियम संरक्षण केंद्रित हैं और मुख्य रूप से पारिस्थितिकी तंत्र के सामान और सेवाओं के सतत प्रवाह के लिए वन और वृक्षों के आवरण को बढ़ाने पर केंद्रित हैं। समुदायों की भलाई। देश में वनों के सतत प्रबंधन के लिए और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान लक्ष्य, सतत विकास लक्ष्य और भूमि उन्नयन तटस्थता लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। भारत उन शीर्ष दस देशों में से एक है जहां वन और वृक्षों के आवरण बढ़ रहे हैं और वन कार्बन डाइऑक्साइड के शुद्ध सिंक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 सितंबर 2019 को संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन में पार्टियों की सम्मेलन की एक उच्च-स्तरीय खंड बैठक को संबोधित करते हुए भारत में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद और मैत्रीपूर्ण देशों के साथ दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जो भूमि क्षरण के मुद्दों का समाधान करने के लिए ज्ञान, प्रौद्योगिकियों और जनशक्ति के प्रशिक्षण तक पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय त्म्क्क् ़ की रणनीति और जलवायु परिवर्तन शमन और भूमि क्षरण तटस्थता लक्ष्यों को प्राप्त करने में अनुसंधान के योगदान की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

राजेंद्र शेंडे चेयरमैन टीईआरआरई नीति केंद्र और पूर्व निदेशक यूएनईपी ने ओडिशा के आदिवासी जिले में टीईआरआरई नीति केंद्र द्वारा संचालित की जा रही जलवायु परिवर्तन शमन और जलवायु शिक्षा में महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल पर प्रकाश डाला है। उन्होंने अपमानित वन भूमि और जलवायु परिवर्तन शमन की बहाली के लिए आईसीएफआरई द्वारा किए गए शोध की भी सराहना की और सिविल सोसाइटी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के माध्यम से स्थायी भूमि प्रबंधन पर हितधारकों की क्षमता निर्माण में आईसीएफआरई को सहायता प्रदान कर सकती है। मेचिल्डल कैस्पर्स, विभागाध्यक्ष, एहतियाती मृदा संरक्षण, पीटलैंड संरक्षणय पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण और परमाणु सुरक्षा (बीएमयू) मंत्रालय, जर्मनी के संघीय गणराज्य के जैविक विविधता और जलवायु परिवर्तन प्रभाग ने कहा कि बीएमयू अंतर्राष्ट्रीय जलवायु पहल के माध्यम से वन बहाली पर विकासशील देशों का समर्थन कर रहा है। उन्होंने चार हिंदू कुश हिमालयी देशों भूटान, भारत, म्यांमार और नेपाल में आरईडीडी फोकल पॉइंट के साथ भागीदारी में आईसीआईएमओडी और जीआईजेड द्वारा कार्यान्वित आरईडीडी हिमालय परियोजना के तहत किए गए कार्यों की सराहना की, जो मुख्य रूप से दक्षिण-दक्षिण सहयोग के माध्यम से क्षमता निर्माण और ज्ञान प्रसार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव एके रस्तोगी, झारखंड सरकार ने वन और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन के माध्यम से जलवायु परिवर्तन और कार्बन शमन में झारखंड के समुदायों के योगदान पर प्रकाश डाला। वन अनुसंधान संस्थान म्यांमार के निदेशक थांग निंग ओओ ने एनडीसी और एसडीजी प्राप्त करने के लिए म्यांमार द्वारा की गई प्रगति को आरईडीडी तत्परता और आरईडीडी प्लस की भूमिका के संबंध में साझा किया। कई देशों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री श्री ओएन विन, म्यांमार के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय सहित साइड इवेंट में भाग लिया और भूमि क्षरण तटस्थता से संबंधित मुद्दे के समाधान के लिए आईसीआरएफई में स्थापित किए जा रहे उत्कृष्टता के केंद्र में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. आर.एस. रावत, वैज्ञानिक प्रभारी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन प्रभाग, आईएफआरई ने साइड इवेंट के सत्र का समन्वय किया है। उन्होंने त्म्क्क् ़ हिमालया प्रोजेक्ट के माध्यम से आईसीआईएमडी और जीआईजेड द्वारा प्रदान किए गए समर्थन, और सीओपी, 25 में साइड इवेंट के आयोजन के लिए भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

एडीजी ने चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को आवश्यक निर्देश किए जारी

देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री ए.पी. अंशुमान  ने चारधाम यात्रा को सकुशल…

18 hours ago

नैक पीयर टीम ने राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी में किया विजिट

टिहरी । नैक पीयर टीम ने राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में 14 एवं 15 मई को …

18 hours ago

जल संरक्षण, प्राकृतिक स्रोत व पर्यावरण को बचाना  हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैै: उदयराज सिंह

रूद्रपुर। जनपद में जल संरक्षण एवं ग्रीष्मकालीन धान के क्षेत्रफल को कम करने एवं वैकल्पिक…

19 hours ago

विकासखंडवार गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना के साथ ही कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए:सोनिका

देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में महिलाओं की…

19 hours ago

समाचार पत्र के प्रतिनिधि पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से की मुलाकात

देहरादून। पत्रकार मनमीत रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने पर आक्रोशित पत्रकारों के प्रतिनिधि…

19 hours ago

मुख्य सचिव ने राज्य के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत…

19 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279