प्रदेश सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास कार्यों में कोई कसर नही छोड़ी है:सतपाल महाराज

Spread the love

पौड़ी । मंत्री निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं सतपाल महाराज ने आज विधान सभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर में लोक निर्माण विभाग की 10 करोड़ 35 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास कार्यों में कोई कसर नही छोड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा गया है, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कहा कि क्षेत्र में विकास की बड़ी सौगात दी गयी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं को भी समान्नित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी, आशा, भोजन माता, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य ने बेहतर कार्य किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी को मध्यनजर रखते हुए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

  मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत 53.75 लाख की लागत से (0.950 कि.मी) लाटखाल बछेली मोटर मार्ग का मौन्दाड़ी बग्याली मोटर मार्ग तक मिलान कार्य, 21.00 लाख की लागत से क्यार्द मोटर मार्ग (लम्बाई 0.500 कि.मी.),  15.00 लाख की लागत से मुरखिल बैंड से नौगांव बिचखौली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) तथा 15.00 लाख  की लागत से बने मलेठी बैंड से गोछीखोत पणिया अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 2.95 कि.मी लम्बाई की 104.43 लाख से सुन्ना हलाई मल्ली-हलाई तल्ली मोटर मार्ग का निर्माण,द्वितीय चरण स्टेज-1, 158.65 लाख की खलेउ पिपली कुमराड़ी – सालकोट मोटर मार्ग के अमरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि.मी.), 53.50 लाख की 1.00 कि.मी. लंबी मलेथा खातिगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण, 3 व 4 किमी (850 मी.) तथा 117.59 लाख के धूर-रैसौली मोटर मार्ग के डामरीकरण, 2.00 कि.मी. लम्बे 154.40 लाख की लागत के बडोली बिन्नोली मोटर मार्ग के कार्य, 151.21 लाख के मलेठी बैण्ड से गौचीखेत-पणिया मोटर मार्ग पर कि.मी. 1 व 2 के डामरीकरण, 121.12 लाख के भरपूर सेम- ग्वाड-कुलासु मोटर मार्ग के कि.मी. 12 (30 मी.), 13 व 14 (700 मी.) में डामरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि .मी.), 59.42 लाख के जणदादेवी स्योली-मरा-अंदकिल मोटर मार्ग के 12 कि.मी (400 मी.) व 13 कि.मी. (525 मी.) में डामरीकरण कार्य और 10.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 0.650 कि.मी. लम्बे मलेथा खतीगांव मोटरमार्ग से रीठाखाल जणदादेवी मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

 आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी सहित अनेक लोगों को उपहार, प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें शॉल ओढकर भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सत्यराज सिंह, ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, विधानसभा प्रभारी दर्शन दानू, महामंत्री गोरव धसमाना, गणेश रावत, ज्येष्ठ प्रमुख दिशार्थ नेगी, कनिष्ठ प्रमुख धनेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, आरती नेगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद भट्ट, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र बमोला, कैप्टन गंगा सिंह, डा.मनमोहन घिल्डियाल, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष जोगेश्वर घनशाला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेलंग-उर्गम क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love  चमोली।  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को हेलंग-उर्गम क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्र में साहसिक और शीतकालीन पर्यटन की भरपूर संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उर्गम […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279