प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी

Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बताते हुए अपने अनुभव साझा किए कि कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना से उनकी झोपड़ी के स्थान पर पक्का मकान बन गया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का सहृदय से आभार व्यक्त किया।  

   प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी  श्रीमती प्रेमवती देवी पत्नी श्री गंगाराम वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत का नाम- मारखग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149333251, लाभार्थी श्री लियाकत अली पुत्र श्री लफीत अली वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत का नाम- माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या UT117534690 लाभार्थी का नाम – श्री तारा चन्द पुत्र श्री सुगन सिंह  वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत का नाम- माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या -UT115724859,  श्रीमती संगीता देवी पत्नी श्री बनवारीलाल वर्ष -2020.21 ग्राम पंचायत का नाम- माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT124559111 ,श्रीमती सुमन देवी पत्नी ऋषिपाल वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत का नाम- माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT115971336 श्री चन्दन सिंह नेगी पुत्र श्री बहादुर सिंह नेगी  वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत का नाम- मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT132353244 , श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री सुगन सिंह  वर्ष – 2020.21 ग्राम पंचायत का नाम- मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149584323।
   प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बताते हुए बताया गया कि मजदूरी करके केवल अपने परिवार का भरण -पोषण किया जा सकता था इससे आगे कुछ नही कर पा रहे थे तथा कच्चे मकान में वर्षाकाल एवं तेज हवाएं चलने के दौरान खतरा बना रहता था।  प्रधानमंत्री आवास योजना से कैसे उनका अपना पक्के मकान का सपना पूर्ण होने की कहानी बयां करते हुए लाभार्थियों ने बताया कि गत वर्ष प्रधान जी ने बताया कि तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत है, कुछ दिन बाद ब्लाक से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनकी झोपडी का जियो टैंग/फोटो करते हुए आधार कार्ड कि छायाप्रति और बैंक पास बुक की छायाप्रति मांगी, इसके एक सप्ताह के अन्दर संबंधित लाभार्थियों के बैंक खाते मे 60000.00 रू0 (साठ हजार रूपये) की प्रथम किस्त आई इससे उनके मकान का कार्य लिन्टर स्तर तक करवाने के उपरान्त ब्लाक से ग्रा0वि0अ0 आये और उन्होने मकान की लिन्टर स्तर की जियो टैंग/फोटो लेने के उपरान्त एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों के बैंक खाते में 40000.00 रू आ गये और उनके मकान का कार्य पूर्ण किया गया। कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप  ग्रा0वि0अ0 द्वारा फिर जियो टैंग लेकर लाभार्थियों के बैंक खाते में 30000.00 रू0 की अन्तिम किस्त आयी तथा साथ ही साथ साजो- समान एंव बर्तन आदि हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 5000.00 रू0 की धनराशि दी गयी एंव मनरेगा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 95 दिन की मजदूरी 20235.00 रू भी दी जा रही है। इस प्रकार लाभार्थियों का अपना पक्का मकान शौचालय सहित बनाने का सपना पूरा होने पर लाभार्थी एवं उनके परिजन पक्का मकान मिलने से खुश है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही अन्य पात्र व्यक्तियों को जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से इसके लिए आवेदन करते हुए योजना का लाभ उठाने को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें :मयूर दीक्षित

Spread the loveरुद्रप्रयाग । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई, 2022 को केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को वर्चुअल कार्यक्रम (वीडियो कांफ्रेसिंग) के माध्यम से सीधे संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में आयोजित होगा, जिसमें जनपद के लगभग 240 लाभार्थी मौजूद रहेंगे। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279