केंद्र पोषित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया

Spread the love

रुद्रप्रयाग ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के तहत हिमांचल प्रदेश के शिमला से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया।

                    प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को वर्चुअल संवाद के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने व गरीबी मिटाने हेतु सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी मेरा परिवार है, इसके लिए मैं हर देशवासी की समृद्धि, सम्मान व कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर उन्होंने देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ की धनराशि आॅनलाइन डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ उनको उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक लोगों का ईलाज मुक्त किया जा चुका है तथा  25 करोड़ लोगों का बीमा किया गया है। प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के तहत 45 करोड़ परिवारों का खाता खोला गया। एवं जल जीवन मिशन योजना के तहत 6 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलबध कराया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 35 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया तथा स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 58 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 22 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
                  जनपद में प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा हाॅल में   आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार व जन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्र पोषित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।            

               इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं तथा हर वर्ग के लिए कई विकास परक योजनाएं संचालित हो रही हैं। जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री का सपना है कि दुरस्त क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब परिवार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है तथा उसे संचालित योजना से लाभान्वित करना है इसके लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि कोई भी व्यक्ति विकास योजनाओं से वंचित न रहे।
                 इस अवसर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम आज पूरे देश में आयोजित हो रहा है जिसके माध्यम से लाखों लाभार्थी कार्यक्रम से वर्चुअल जुडे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के विकास व नए भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं तथा उनके द्वारा कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं इसके साथ ही गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसके साथ ही किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खातों में चार-चार माह में धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

                  इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पांच-पांच हजार की धनराशि के चैक उपलब्ध कराए गए जिसमें जसपाल लाल ग्राम खुमेरा, विकास खंड ऊखीमठ, रणजीत लाल ग्राम परकंडी, ऊखीमठ माहेश्वरी देवी कंडाली, जखोली, ऊमा देवी कंडाली जखोली, सुरमा देवी दानकोट, अगस्त्यमुनि, मंजू देवी भटवाड़ी सुनार अगस्त्यमुनि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराए गए जिसमें कुसुमलता ग्राम मुसाढुंग, आरती देवी ग्राम जहंगी, जगाती देवी ग्राम कंडाली, भरोसी देवी ग्राम जाखाल तथा राजेश्वरी देवी ग्राम शीशौं तथा बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ योजना में विकास खंड अगस्त्यमुनि की अम्बा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषण अभियान में सुनीता देवी ग्राम सतेरा तथा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना में कमलेश्वरी देवी घिमतोली को सम्मानित किया गया। तथा उद्याान विभाग द्वारा सब्जी, मशरूम, फूल उत्पादन में प्रमेंद्र गुसांई नाकोट को पुरस्कृत किया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने उपस्थित लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।
                 मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जन प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों व लाभार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

            इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, तिलवाड़ा संजू जगवाण, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शकुंतला जगवाण, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली, मनोज बेंजवाल, सुरेंद्र बगवाड़ी, लखपत सिंह राणा, चंद्र सिंह नेगी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन केंद्र पोषित योजना के लाभार्थियों सहित जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सीपीआईएम का आह्वान, चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की मांग

देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…

17 mins ago

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का आशीर्वाद पाकर भावुक हुए वीरेंद्र पोखरियाल: सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…

22 mins ago

पीएम सूर्यघर योजना में यूपीसीएल को केंद्रीय मंत्रालय से मिला पुरस्कार

देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…

35 mins ago

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…

3 hours ago

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…

3 hours ago

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार पर रोक, 21 जनवरी शाम 5 बजे से लागू

देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…

3 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279