रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अब घर बनाने की सोची तो झील विकास प्राधिकरण द्वारा तुरंत कार्यवाही की जायेगी। बिना नक्शे पास घर बनाना पड़ेगा महंगा।यहाँ बता दें प्राधिकरण की अनदेखी कर अभी तक लोग जैसे तैसे घर को बना रहे थे।
जब प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय निरीक्षण के दौरान बने हुए घरों को देखा तो वह फ़ौरन हरकत में मोर्चा सँभालते हुए नजऱ में आये तुरंत राजमहल कम्पाउंड के पास एक व्यक्ति द्वारा चार मंजिल मकान बनाया था । जिसको ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिये हैं। यहाँ तक की सचिव ने बिजली, पानी , कनकेशन काटने के भी निर्देश दिए। अब यह देखना होगा प्राधिकरण सचिव के निर्देश का कितना पालन किया जाता है।
इधर शहर में चर्चा है प्राधिकरण द्वारा दर्जनों लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं अवैध रूप से बने हुए मकान को खुद तोड़ ले ।अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया जायेगा। जिससे सरोवर नगरी व उसके आसपास अफरा तफरी मची हुई है। यह तो प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी पर निर्भर है किसका मकान ध्वस्त होता है और कौन बच पाता है। यह आने वाला समय ही बता पायेगा।