देहरादून।बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की । भेंट के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया ।
आपसी वार्तालाप के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने एसएसपी से यातायात सुधार, नशे के विरूद्ध कार्यवाही व अन्य क्षेत्रों उनके द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना की तथा उनके नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों में बार एसोसिएशन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा की ।
शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री मनमोहन कण्डवाल (अध्यक्ष), श्री अनिल शर्मा (सचिव), श्री भानू प्रसाद सिसोदिया (उपाध्यक्ष), श्री कपिल अरोडा (संयुक्त सचिव), श्री राहुल अमोली (सदस्य), श्री दीपक त्यागी (सदस्य), श्री सुभाष परमार (लाइब्रेरियन), श्री सुभाष बहुगुणा (सदस्य), सुश्री निशा रावत (सदस्य), सुश्री मधु नेगी (सदस्य) व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।