देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून में संगठनात्मक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत चाइना बॉर्डर से आई एक खास भोटिया जनजाति की विशेष पगड़ी के साथ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक ली जिसमें उत्तराखंड बीजेपी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, प्रदेश मोर्चे के अध्यक्ष, महामंत्री और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया गया तो वहीं कोविड-19 के चलते बीजेपी के उन तमाम बड़े नेताओं और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई जिनका कोरोना के कारण निधन हुआ था।
इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का स्वागत सीमांत चीन और नेपाल से सटे धारचूला की भोटिया जनजाति की विशेष पगड़ी से किया गया। जिसे धारचूला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक नबियाल ने जेपी नड्डा को पहनाया। अशोक नारियल ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में बीजेपी ने काफी अच्छा काम किया है। कांग्रेस के समय में जहां 2 किलोमीटर सड़क नहीं बन पाती थी, वहां बीजेपी के शासन में कई सौ किलोमीटर की सड़कें बॉर्डर एरिया में बन चुकी है। उन्होंने बताया कि वह चीन और नेपाल से सटे इलाकों से आते हैं। वहां पर केंद्र की मोदी और प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद विकास की रफ्तार में तेजी आई है।