रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की अध्यक्ष शीला के नेतृत्व में पंतनगर की झा कॉलोनी में आयोजित संगठन की बैठक में दर्जनों महिलाओं ने संगठन में आस्था जताते हुए संगठन की सदस्यता ली ।
बैठक में पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच एक परिवार है और परिवार में जितने भी सदस्य हैं सभी एक दूसरे के साथ जुड़े हैं संगठन के किसी भी पदाधिकारी व सदस्य का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संगठन में आस्था दिखाते हुए पंतनगर की झा कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने भाईचारा एकता मंच की सदस्यता ली संगठन के पदाधिकारियों ने सभी को संगठन की सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष किरण, जिला महामंत्री ममता श्रीवास्तव, गंगापुर की अध्यक्ष अनीता, महानगर रुद्रपुर की अध्यक्ष सुधा शर्मा ,महानगर के सचिव विजय कुमार शर्मा, पंतनगर अध्यक्ष शीला, लक्ष्मी, नीतू, किरण, शिवतारा ,सनी, विमलेश, जगमति ,रीना ,अमूल्यl, नूरजहां राधिका देवी सरला देवी पार्वती देवी, पिंकी, नीरू, आदि लोग मौजूद थे ।