देहरादून।भारतीय जन जागृति पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
जारी सूची के अनुसार जिसमे 1 पुरोला व 21 कैन्ट से सुरेश कुमार देहरादून राजधानी की 20 राजपुर रोड विधान सभा से नरेश वैध 18 धर्मपुर से बलबीर तलवार 19 रायपुर से खुशरीद 17 सहसपुर से आशुतोष बडाक 23 डोईवाला से सन्तोष दिक्षित 16 विकास नगर से मोहम्मद साजिद 22 मंसूरी 28 भगवानपुर से रोनक अली 31 रूडकी से समीर कामयाब 27 ज्वालापुर से इरफान अली 36 यमकेशवर से मुकेश चन्द को टिकट दिये गए हैं।