रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्या के प्रचार व प्रसार के लिये आये थे। रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा यदि मंहगाई व बेरोजगारी से निजात पाना है तो भाजपा को हराना होगा और कांग्रेस को लाना होगा।
उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया गया है। आज भी बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। भाजपा के पाप का घड़ा भर गया है।
सुरजेवाला ने कहा अभी हाल में कुछ राज्यों में हुए उप चुनाव में जब भाजपा बुरी तरह हारी तो उसे डीजल,पेट्रोल,गैस के दाम कुछ कम करने पड़े ।यदि अब भाजपा जीतती है तो ये महंगाई फिर बढ़ जाएगी । उन्होंने मातृशक्ति का भी आह्वान किया मंहगाई की मार सबसे पहले माँ, बहिनों में पड़ती है।उन्होंने धामी सरकार व मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करते हुए कहा अब भाजपा के दिन फिर गये हैं। कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनायेगी। अधिक से अधिक चुनाव में मेहनत करें। मतदाताओं को भी कांग्रेस के लिये मतदान करने के लिए कहे।
प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,नवीन पंत, समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।