करण महारा के नेतृत्व में उत्तराखंड से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे दिल्ली कूच
22 अगस्त को रैली की सफलता के लिए सभी जिलों के अध्यक्षों नगर अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की दून में बैठक
देहरादून।कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे भारतवर्ष में महंगाई बढ़ती बेरोजगारी एवं मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महंगाई पर चर्चा करने के साथ 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रैली की सफलता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने स्वयं कमान संभालते हुए 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों नगर कांग्रेस के अध्यक्षों के विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ रैली की सफलता के लिए व्यापक बैठक देहरादून में बुलाई है।
वहीं दूसरी ओर श्री नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपने चरम पर है जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी , दाल दोगुने दाम पर मिल रही है। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ते दाम ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हुई है। देश के प्रधानमंत्री चुनावों से पहले महंगाई कम करने की बातें जरूर करते हैं लेकिन चुनाव होते ही महंगाई चरम पर चली जाती है ।प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है ।जिसे आम आदमी महंगाई के बोझ को सहन करने में असमर्थ होता जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जिला महानगर ब्लॉक व नगर स्तर पर मुख्य सार्वजनिक स्थानों में चौपाल या गोष्टी के माध्यम से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी इन कार्यक्रमों के माध्यम से आसमान छूती महंगाई आम आदमी की पहुंच से दूर होती जरूरी सामान की कीमतों में लगातार वृद्धि बढ़ती बेरोजगारी तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी एवं आम जनता से इन बिंदुओं पर चर्चा करेगी।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…