नई टिहरी।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रचार प्रसार करने हेतु महाविद्यालय द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों से दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा पर फहराकर आजादी 75वी वर्षगांठ का जश्न मनाने की अपील की।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा,” अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां के हमने पहने, वह है प्यारा देश हमारा, देश हमारा….. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है….. जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ड़ाॅ रजनी गुंसाई ड़ाॅ विजय प्रकाश सेमवाल आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक ड़ाॅ सुशील कुमार कगड़ियाल व श्री दिनेश वर्मा, डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ ए एम पैन्यूली, डॉ नवीन रावत आदि उपस्थित रहे। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर चिकित्सा अस्पताल होते हुए साईं चौक, गणेश चौक, गणेश चौक से वापस होते हुए बोराड़ी बाजार होते हुए मॉल धार, कृष्णा चौक एवं G- ब्लॉक होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।