टिहरी। महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस की 23 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा कारगिल दिवस के सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर रेनू नेगी ने इस अवसर पर कारगिल के संग्राम सेनानियों को याद किया एवं “ऑपरेशन विजय” के बारे में छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। वर्ष 1999 में जब पाकिस्तानी घुसपैठियों के द्वारा कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया गया था। भारतीय सेना द्वारा 8 मई 1999 को “ऑपरेशन विजय” चलाया गया और 26 जुलाई 1999 तक भारतीय सेना द्वारा कारगिल की चोटियों को पुनः अपने नियंत्रण में ले लिया था ।
प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी ने इस अवसर पर शहीदों के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।