अल्मोड़ा।कुछ करने का जज्बा यदि पाला जाए तो कोई भी काम मुश्किल नही होता है। ऐसी मुश्किल को हल करने का बीड़ा उठाया है । भैसियाछाना विकास खंड के तली रीठागाड मंगलतासेरा की महिलाओं ने सरकार की अनदेखी के चलते खुद श्रम कर जैगन नदी में पत्थर इकठ्ठा कर डेढ़ किमी गूल बनाने का निर्णय लिया है।महिलाओं ने सामूहिक श्रम कर नदी पर बांध बनाकर गूल बनाने की प्रकिया को शुरू कर दिया है।महिलाओं के इस जज्बे को देखते जिलाधिकारी वंदना ने महिलाओं के जुनून की तारीफ की उन्होंने गूल के लिए शीघ्र बजट जारी करने का आश्वासन दिया । मंगलता सेरा में 90 से 100 परिवारो की ज़मीन है।
महिला संगठन के अध्यक्ष हेमा भट्ट , उपाध्यक्ष माया देवी,जानकी बानी, बसंती बानी,सुमन, चंपा देवी, लीला देवी,रेबा भट्ट,दीपा भट्ट , गंगा भट,कमला,कबिता ,हरुली देवी,जानकी देवी आदि महिलाओं ने जैंगन नदी में पत्थर एकटठा करके डेढ़ किलोमीटर गूल बनाने का काम शुरू कर दिया है।
दस साल पहले ग्राम पंचायत के द्धारा बनायी गयी ध्वस्त होने के बाद ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी ,विभाग में लगातार गुहार लगाने के बाद कोई उचित कार्यवाही न होने के देखते हुए । महिलाओं ने शासन प्रशासन का भरोसा छोड कर खुद ही इस गूल को बनाने के लिए जैंगन नदी में पत्थर एकटठा करके लगातार श्रम दान किया। आज 11 वे दिन महिलाओं ने जैंगन नदी में बांध बनाकर पानी को खेतों में पहुंचाने की मुहिम में सफलता हासिल की। जल्द ही मंगलता सेरा में अब बंजर भूमि में पानी मिलने धान की खेती होगी।।
रीठागाड क्षेत्र का मंगलता सेरा धान व गेहूं की खेती के लिए उपजाऊ जमीन मानी जाती है।।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता का कहना है रीठागाड क्षेत्र में और भी गांव पानी की गूल से बचित है लोगों के सिंचाई वाले खेत बंजर है। लेकिन मंगलता सेरा के खेत बंजर होने से महिलाओं ने ठान ली खेतों में पानी कैसे पहुंचाया जाय।आखिर कार आज 11दिन बीत जाने के बाद महिला संगठन के द्बारा नदी में बांध बनाकर खेतों में जल्द पानी पहुंचाने के आसार हैं।।
ये डेढ किलोमीटर गूल बनने से मंगलता ही नहीं बल्कि ,डुगरालेख,जाली खेत,गोडलीआदि गांवों की जमीन सिंचाई उपयुक्त हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने महिलाओं के साहस को सलाम करते हुए शुक्रिया अदा किया।
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…
देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…