मानवाधिकार दिवस पर ‘मानव अधिकार शपथ’’ दिलायी

Spread the love

देहरादू।देवभूमि खबर। उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून में ‘अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदस्य, उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा द्वारा मानव अधिकार संरक्षण के लिये सभी लोगों को जागरूक करने एवं इसके प्रचार-प्रसार का आवाहन किया गया तथा पुलिस कार्मिकों को मानव अधिकारों के संरक्षण के प्रति सजग रहने की अपेक्षा की गयी। सचिव, उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग अपर्णा पाण्डेय द्वारा समस्त कार्मिकों एवं आमजन को मानव अधिकारों के संरक्षण के प्रति संवदेनशील रहने की अपील की गयी एवं इसके लिये सभी को अपने कर्त्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किये जाने की अपेक्षा की गयी। अनु सचिव अखिलेश मिश्रा द्वारा समस्त कार्मिकों को मानव अधिकार दिवस की बधाई देते हुए सभी से अपने कार्यों एवं आचरण से इस दिवस की महत्ता को चरितार्थ करने का अनुरोध किया गया। ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस’’ के उपलक्ष्य में आयोग के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों को सदस्य द्वारा ‘‘मानव अधिकार शपथ’’ दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त आयोग में उपस्थित वादियों को मानव अधिकार संरक्षण से संबन्धित पुस्तकें वितरित की गयी तथा प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

31 दिसम्बर तक खाली हो मसूरी के शिफन कोट के सभी आवासरू सीएस

Spread the loveदेहरादून।देवभूमि खबर। मसूरी के शिफन कोट में निवास कर रहे कई परिवारों को अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने वाले प्रकरण में मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। विधायक गणेश जोशी के विशेष प्रयासों के बाद […]