रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार एनयूजेआईे जिलाध्यक्ष रहे प्रशांत दीक्षित की स्मृति में आज जय जननी जय भारती टीम की ओर से “कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के मुँह में जाने वाले लोगो की स्मृति में पेड़ लगाओ अभियान” के तहत अरविंद आश्रम के समीप 50 से ऊपर बांज के पेड़ लगाए गए।
यहाँ बता दे नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित की कोरोना काल मे 24 अप्रैल 2021को मृत्य हो गयी थी,मृत्यु के कुछ दिन पहले ही प्रशांत दीक्षित कोरोना संक्रमित हुए थे,कोरोना की वजह से प्रशांत दीक्षित की असामयिक मृत्यु हो जाने से समूचे नैनीताल में शोक की लहर दौड़ गयी थी।
वृक्षारोपण अभियान में जय जननी जय भारती के प्रमुख व नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती और गौरव कोहली के नेतृत्व में इस पुण्य कार्य के लिए कविता गंगोला,दिवंगत पंकज वर्मा के परिवार द्वारा,भुवन लोहनी,अनिता तिवाड़ी,बॉबी साह,द्वारा पेड़ दिए गए जिनका जय जननी जय भारती टीम के द्वारा आभार प्रकट किया गया।इस दौरान पवन आर्या,हेमंत डंगवाल,वैभव चन्द्र,इत्यादि लोगो ने भी अपना सहयोग दिया।