स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खोला मोर्चा, किये 8 हजार मास्क तैयार

Spread the love

चमोली।कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। इन दिनों जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा एकीकृत आजीविकास सहयोग परियोजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बनाने में जुटी है। इन महिलाओं ने अभी तक लगभग 8 हजार मास्क तैयार कर लिए है और गांवों में इसका विपणन भी किया जा रहा है। 
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बेहद जरूरी हुए मास्क की बाजारों में कमी बनी हुई है। जो मास्क मिल भी रहे है वो बहुत मंहगे है। आम आदमी को अच्छे और सस्ते दामों पर मास्क उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन सजग है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर आईएलएसपी और एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से मास्क तैयार कराए जा रहे है। मास्क बनाने के लिए काॅटन का कपडा एवं जरूरी सामान की आपूर्ति हो सके इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के मास्क बनाने पर इसके विपणन की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों से नाॅन मेडिकल पीपीई किट तैयार कराने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि कोेरोना संक्रमण रोकने में लगे सफाई कर्मी, पुलिस के जवान एवं अन्य कोरोना फायटर्स को नाॅन मेडिकल पीपीई किट दी जा सके। नाॅन मेडिकल पीपीई किट को धोकर फिर से उपयोग में लाया जा सकता है। 
जिले मे ंआईएलएसपी के तहत गठित सोलडुंग्री आजीविक स्वायत्त सहकारिता, गौरादेवी आजीविका स्वायत्त सहाकारिता कुलसारी, नन्दादेवी आजीविकास स्वायत्त सहाकारिता सुनला, माॅ राजराजेश्वरी स्वायत्त सहाकारिता, नागधरा एवं तुंगेश्वर स्वायत्त सहाकारिता की महिलाएं मास्क बनाने में जुटी है। आईएलएसपी से जुडी महिलाओं ने अभी तक 3 हजार मास्क बना लिए है। जबकि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित कालेश्वर स्वयं सहायता समूह एवं आरसेटी से प्रशिक्षण ले चुकी महिलाओ ने 4 हजार से ज्यादा मास्क बना लिए है। अभी तक इन समूहों ने लगभग 8 हजार मास्क तैयार कर लिए है। ये मास्क काॅटन के दो लेयर वाले है और धोकर फिर उपयोग में लाए जा सकते है। मास्क बनाने में जुटी महिलाओं ने अपने समूह की महिलाओं को जागरूक करने के लिए मास्क वितरित भी किए है। इसके अलावा थराली में इन महिलाओं ने कुछ मास्क पुलिस के कोरोना फाइटरर्स को भी बांटे। ग्रामीणों को भी एसएचजी से आसानी से मास्क उपलब्ध होने लगे है।  
जिलाधिकारी ने एसएचजी महिलाओं से अच्छी गुणवत्ता के मास्क तैयार कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने एसएचजी महिलाओं से तैयार किए गए मास्क की गुणवत्ता को परखने के लिए सैंपल के तौर पर पांच सौ करीब मास्क की डिमांड करने और सही गुणवत्ता पाए जाने पर आवश्यकता के अनुसार खरीद करने की बात कही है।

देवभूमि खबर

Recent Posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान

देहरादून। शराब की ओवररेटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल…

10 hours ago

चारों धामों में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: डॉ धन सिंह रावत

उत्तरकाशी।प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज गंगोत्री धाम पहुंचकर…

13 hours ago

मिशन शक्ति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का देहरादून में समापन

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा मिशन शक्ति के तहत गढ़वाल मंडल…

13 hours ago

अपर सहायक अभियंता, 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर के कालसी स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय में कार्यरत अपर सहायक अभियंता, सुन्दर सिंह चौहान…

14 hours ago

सेवा विस्तार के नियमों का दुरुपयोग कर रही है सरकार : राकेश राणा

टिहरी ।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति…

14 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279