खटीमा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने निजी निवास स्थान पर आमजन की समस्याओं को सुना एवं इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली।
तदोपरांत मुख्यमंत्री सर्राफा पब्लिक स्कूल खटीमा के सभागार में महिलाओं द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों की महिलाओं द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्राफा पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान की कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका स्नेह जो मुझे मिल रहा है उससे मुझे प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि 60 वर्षों तक अन्य राजनीतिक दलों ने देश में शासन किया किन्तु किसी ने भी माताओं व बहनो के लिए चिंता नहीं कि किन्तु इसके विपरीत आज भारत के लाल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के जीवन में सुधार हेतु अनेक योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें उज्ज्वला गैस, शौचालय, महिला स्वंय साहयता समूह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, समर्थ योजना आदि मुख्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन माताओं बहनों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रा पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेर्तत्व ने जो दायित्व मुझे सौंपा है वो आप सभी के प्रेम भाव से मिला है। उन्होने कहा कि कक्षा 10-12 के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा मोबाईल टेब दिया जायेगा जिनसे वह उनकी शिक्षा में और सुधार होगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड को एक माॅडल प्रदेश बनाने में सरकार लागातार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारी, पलायन, रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया, स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं व महिलाओं को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 24 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है एवं सरकारी नौकरी के क्षेत्र में ही नही बल्कि बढ़े स्तर पर सरकार विभिन्न क्षेत्रों में लाखों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास कर रही है, सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवा एवं महिलाऐं रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देने वाले बने। उन्होने कहा कि इस हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बैंको से मिलने वाला ऋण कि प्रक्रिया को सरल करते हुए शिविरों के माध्यम से जरूरतमन्दों को शिविर में ही ऋण स्वीकृत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से माताओं-बहनों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बड़े पैमाने पर बाजार में स्थान दिलाने हेतु सरकार लागातार प्रयास कर रही है ताकि माताऐं-बहने आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से हुऐं नुकसान से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उबारने हेतु 119 करोड़ की सहायता राशि दी गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश कोविड काल में प्रतियोगी परीक्षाऐं न होने के कारण सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी की भर्ती में एक साल आयु की छुट दी है।
उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे युवाओं को प्री-एग्जाम उत्तीर्ण करने पर आगे तैयारी हेतु 50-50 हजार की सहायता धनराशि सरकार द्वारा दी जायेगी व ऐसे व्यक्ति जिन्होने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टरों को 17 हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार लागातार आमजन के हित व प्रदेश के चहुमुखी विकास हेतु कार्य करना चाहती है जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से आमजन मानस की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्याऐं ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर या जनपद स्तर की हो उनका उसी स्तर पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें उन्होने कहा कि यदि कोई भी शिकायत अनावश्यक शासन स्तर पर पहुंची तो उसका उत्तरदायी सम्बन्धित अधिकारी की तय की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार की नो पेंडेन्शी के तर्ज पर कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पर्यटन व संास्कृतिक के क्षेत्र को उबारने के लिए दो सौ करोड़ की धनराशि अर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी। उन्होने कहा कि आशाओं के हित में भी सरकार कार्य कर रही है व इस रक्षाबन्धन पर्व पर आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की धनराशि उपहार के रूप में दी जायेगी। उन्होने कहा कि आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला पहला देश है साथ ही आने वाले चार माह में उत्तराखण्ड में शतप्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद में शतप्रतिशत वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होने कहा कि हम जनता की भावनाओं के साथ है और आम जनता की भावनाओं को खुशी में बदलना चाहते है। उन्होने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को का जो भी टेण्डर प्रक्रिया होनी है उसे 15 सितम्बर 2021 से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि वर्षा काल समाप्त होते ही सड़कों को गड्डामुक्त किया जा सके।
इस अवसर पर विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, सहायक निदेशक संजय कुमार छिम्वाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, निर्मला बिष्ट, अध्यक्ष सतीश अरोरा, नवीन, देवेन्द्र, हिमांशु, नन्दन सिंह, किशन सिंह, देवेन्द्र, संतोष, भावना, अजय, गुंजन, किशोर, दिगम्बर के साथ अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…