रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री 08 सितम्बर को 11 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे कैलाखान हैलीपेड पहुॅचेंगे।.
मुख्यमंत्री अपरान्ह 12ः05 बजे कैलाखान हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 12ः15 बजे जीबी पन्त पार्क मल्लीताल पहुॅचकर पर्यटन के दृष्टिकोण से नैनीताल को पारम्परिक शैली में विकसित किये जाने हेतु विभिन्न योजनाओं, कार्यो, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे तथा कुमाऊॅ में पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के लिए एवरेस्ट विजेता शीतल राज के नेतृत्व में सी.बी.टी.एस समस्त बालिकाओं के दल के आदि कैलाश रैंज के पर्वतारोहण के अभियान को फ्लैग ऑफ करेंगे।
मुख्यमंत्री का अपरान्ह 1ः35 बजे से 2ः30 बजे तक का समय नैनीताल क्लब में आरक्षित रखा गया है।
.मुख्यमंत्री अपरान्ह 2ः30 बजे से 04 बजे तक भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा तत्पश्चात 04 बजे से सांय 05ः30 बजे तक जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेंगे। .मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगे। .मुख्यमंत्री श्री धामी 09 सितम्बर को प्रातः 08ः45 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब से कार द्वारा प्रस्थान कर 08ः55 बजे कैलाखान हैलीपैड पहुॅचेंगे। श्री धामी 09 बजे कैलाखान हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है सड़को के रख रखाव व साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है आनन फानन में सड़कों के गड्डों को पाटा जा रहा है। वही जनसभा के लिये पंडाल आदि बनाया जा रहा है।