देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । मुख्यमंत्री ने दफ्तर में अनुपस्थित मिले आरटीओ दिनेश पठोई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित मिले अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
आरटीओ से लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह 10:00 बजे आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।धामी के औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ दिनेश दफ्तर में नहीं मिले। कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही देखकर सीएम ने आरटीओ को निलंबित करने साथ ही देरी से आने वाले और लापरवाही बरतने वालों कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए ।