रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घोड़े-खच्चरों के उपचार हेतु तैनात किए गए डाॅक्टरों एवं कार्मिकों को उचित आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी रूम में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए तथा उन्हें पर्याप्त गरम पानी उपलब्ध कराए जाने एवं उनके रहने के लिए तैयार किए जा रहे शेड के संबंध में निर्देश दिए हैं कि इसके लिए जो भी कार्य किया जा रहा है उस कार्य को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव में घोड़े-खच्चरों के लिए तैयार किए जा रहे शेड को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को भी निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर से यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए पानी पीने के लिए जो भी चरियां बनाई जानी हैं तथा गरम पानी के लिए गीजर व शेड तैयार किए जाने हैं उसके लिए यथाशीघ्र स्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने डीडीएमए को भी निर्देश दिए हैं कि गौरीकुंड से गौरी गांव तक बनाए जाने वाली पैदल सड़क मार्ग का भी स्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों एवं तैनात किए गए डाॅक्टरों एवं कार्मिकों के लिए आवास एवं चिकित्सालय बनाए जाने के लिए गौरीकुंड एवं सोनप्रयाग में भूमि चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, भू वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. दीपक हटवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, विद्युत मनोज कुमार, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत, सुलभ इंटरनेशनल इंचार्ज धनंजय पाठक, जी मैक्स प्रोजेक्ट मैनेजर खुशहाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।