देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वली सेंट्रल द्वारा शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज झाझरा में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 200 पेड़ विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए जिसमें आंवला आम अमरूद जामुन इत्यादि।
क्लब के अध्यक्ष डॉ मुकेश दबलानिया ने बताया कि इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इनकी देखभाल हो सके। आज के इस कार्यक्रम के चेयरमैन डॉक्टर सत्येंद्र गोयल थे जिनके अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम का संयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी लगभग कॉलेज मैं 300 वृक्ष लगायें गए थे । कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी श्री राजीव सच्चर ने बताया कि यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा और आसपास के क्षेत्र में वृक्ष लगाए जाएंगे और सभी मेंबर्स को भी पौध दिए जाएंगे।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ मुकेश दबलानिया,डॉ राकेश मित्तल, लोकेश जैन, प्रेम बंसल, प्रदीप अगरवाल, पंकज जैन, अविनाश मंचअंदा,राजीव सच्चर, संजीव मेंदिरता , डॉ तरुण मित्तल, अजय गुप्ता ,सी एएम अरोरा, डॉ एन l आमौली ,एस के गुप्ता,मौजूद रहे।