देहरादून।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में “बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं पर बढ़ते अपराध” विषय पर आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।पत्रकार वार्ता में सर्वप्रथम युवा वेरोजगार को लेकर व्हाइट पेपर का विमोचन किया गया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव बल्लभ ने कहा भाजपा ने अब तक घोषणा पत्र जारी न करके अपनी हार स्वीकार कर ली है।उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 8.39 लोगों को रोजगार मिलता है। इस बजट में एक चौथाई बजट घटा दिया गया।उन्होंने कहा कि 100 दिन के काम को 30 दिन तक लाने का काम किया गया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नाईक ने कहा कि अब न अच्छे दिन की फिक्र है, न नौकरी की तलाश है, मोदी और धामी के राज में सिर्फ ज़िंदा रहना ही विकास है। ये डबल इंजन की नहीं डबल फेलियर की सरकार है: कामकाज में महिलाओं की भागीदारी कम होती जा रही है। 2021 में 3 करोड़ लोग बेरोज़गार हो गए। ग़लत नोटबंदी और GST के कारण 14 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। बगैर सोचे समझे लगाए गए लॉकडाउन में 12.5 करोड़ लोगों का रोज़गार चला गया ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश में कोरोना से पहले ही बेरोज़गारी की दर 45 सालों में सबसे ज्यादा 6.1% तक पहुँच गई थी। 20-29 आयु वर्ग में बेरोज़गारी की दर 28% थी। 20-24 आयु वर्ग में बेरोज़गार की दर 63% पहुंच गई थी । 8 लाख युवा बेरोज़गार हैं। सबसे ज्यादा युवा देहरादून में बेरोज़गार हैं। 20-30 आयु वर्ग के नौजवानों में 56% बेरोज़गार हैं। पलायन आयोग की रिपोर्ट कहती है कि पलायन का कारण बेरोज़गारी है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नाईक ने कहा कि सेवा चयन आयोग की भर्ती में 854 पद के लिए 2.19 लाख आवेदन आए। पीएचडी किए हुए नौजवानों के पास रोज़गार नहीं है। डिग्री हाथ में लेकर पकौड़ा ही तलना है तो मोदीजी ने झूठा वादा क्यों किया ? 1 लाख 10 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां एक टीचर पढ़ा रहा है। लाखों पद खाली हैं। नियुक्तियां प्रतिभा के हिसाब से नहीं होती हैं बल्कि संघ-भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों को बड़े पदों पर बिठा दिया जाता है ।
2021-22 बजट में पता चला कि 57 हज़ार पद रिक्त हैं। उत्तराखंड और देश में जुमले और झूठे वादों की सरकार है। इनका हर वादा झूठा साबित हुआ है, हर दावा खोखला साबित हुआ है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मथुरा दत्त जोशी,विजय सारस्वत,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…