देहरादून। अखिल भारतीय योग संगठन ने प्रदेश सरकार से योग प्रशिक्षित युवाओं को प्रदेश की विद्यालय में योग शिक्षक के रूप में तैनाती देने की मांग की है।
अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद सेमवाल ने कहा कि एक ओर सरकार परमार्थ निकेतन में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारी कर रही है ,आयुष विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं वंही प्रदेश में योग प्रशिक्षित बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है । उन्होंने कहा कि सभी योग प्रशिक्षक डेढ़ दशक से विद्यालय में योग की शिक्षा को अनिवार्य विषय घोषित कर योग अध्यापक की तैनाती की मांग कर रहे हैं लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार ने योग रोजगार के लिए आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया ।
अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सेमवाल ने कहा है कि सरकार को जल्द ही योग प्रशिक्षकों का भविष्य देखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे कि हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी नवीन पीढ़ी को योग शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकार को स्कूल तथा हॉस्पिटल में योग पर शिक्षकों की तैनाती करनी चाहिए ।
उन्होंने प्रदेश मुखिया से उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षितों के भविष्य को देखते हुए अहम निर्णय लेंगे।