रुद्रप्रयाग ।1971 के युद्ध में भारत की शानदार विजय की स्वर्ण जयंती पर जिले में अमर शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। जिला विकास भवन सभागार में आयोजित विजय दिवस की स्वर्ण जयंती समारोह में विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल, गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन किया। और सभी को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस युद्ध में घायल हुए ग्राम डांगी-गुनाऊं के पूर्व सैनिक दयाल सिह का भी शॉल ओढकर सम्मान किया गया।
स्वर्ण जयंती के अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी सभी जनपद वासियो को विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब भी सेना की बात होती है तो हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होने कहा कि शहीदों के सम्मान में पांचवें धाम सैन्य धाम का निर्माण देहरादून में किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे सैन्य भर्ती प्रशिक्षणों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को विजय दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए समर्पित सेना के जवानों व शहीदों पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। कहा कि आज का दिन हमें शहीदों के अदम्य साहस एवं बलिदान को स्मरण कराते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद हुए सैनिकों ने देश के लिए वीर गाथा लिखी है। वे खुद भी सैनिक रहे हैं इसलिए आज का दिन उनके लिए भी विशेष महत्व रखता है।
सहायक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी अनसूया सिंह बिष्ट ने कहा कि आज हम स्वर्णिम विजय दिवस मना रहे हैं। 1971 में इसी दिन भारत-पाक युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मन देश के 93 हजार से अधिक सैनिकों को आत्म समर्पण करने को मजबूर कर दिया था। इस युद्ध में जनपद रुद्रप्रयाग से 03 सैनिक श्री कुन्दन सिंह, श्री दरमान सिंह व श्री गजपाल सिंह शहीद हुए थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश उनियाल, नगर पालिका सभासद श्री सुरेन्द्र सिंह रावत, शहीद सैनिकों के परिजन श्रीमती कान्ता राणा, डॉ0 प्रदीप राणा, श्री सोवन सिंह, श्री दयाल सिंह अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, भूतपूर्व सैनिक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन श्री किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…