देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में बिशु मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मेला धर्म, आस्था के साथ ही लोक संस्कृति के संवर्धन से जुड़ा है। रवांई और जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति अपने आप में एक विशेष संस्कृति का परिचायक है।
उन्होंने काका की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखण्ड का चहुँमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप उत्तराखण्ड में हुए विकास कार्यों पर पुरोला की जनता ने मोहर लगाई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम अतिथि देवो भवः के ध्येय वाक्य को साथ लेकर चल रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। जिसमें हर प्रदेशवासी को अपना योगदान देना होगा। हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं उनको पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार पुरोला और आसपास के क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित करने के लिए काम करेगी। विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। उन्होंने पुरोला विकासखंड स्थित स्व. बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सा अस्पताल के रूप में उच्चीकृत करने और विकासखंड नौगांव स्थित बर्नीगार्ड में नए सत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोरी-नेटवाड़-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग को यथोचित योजना में शामिल कर बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विशु मेला समिति (जखोल) के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत मौजूद रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…