देहरादून । राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की वर्चुअल बैठक आहूत की गई जिसमें समस्त जनपदों के अध्यक्ष मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौहान एवं संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज अवस्थी द्वारा किया गया।बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा फार्मासिस्ट संवर्ग के वेतनमान को डाउनग्रेड करने पर रोष व्यक्त किया गया ।बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए एवं एक स्वर में फार्मेसिस्ट संवर्ग को केंद्र के समान वेतन पर आपत्ति दर्ज की गई प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से संवर्ग में भारी रोष व्याप्त हो रहा है केंद्र के फार्मेसिस्ट का कार्य मात्र औषधि वितरण का है जबकि उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में फार्मासिस्ट का कार्य व्यापक हैफार्मासिस्ट संवर्ग के वेतनमान को डाउनग्रेड करने पर रोष।
प्रदेश महामंत्री मनोज अवस्थी ने कहा कि उत्तराखंड में फार्मेसिस्ट संवर्ग द्वारा अपने कार्यों के अतिरिक्त चिकित्साधिकारी विहीन चिकित्सालयों में चिकित्सा प्रदान की जा रही है साथ ही अपने कार्य के अतिरिक्त चार धाम ड्यूटी मेला ड्यूटी एवं अनेकों सेवाएं प्रदान की जा रही हैं फार्मासिस्ट संवर्ग के वेतनमान को डाउनग्रेड करने पर रोषऐसे में सरकार का यह निर्णय फार्मासिस्ट के मनोबल को गिराने का काम करेगा जिससे राज्य में चिकित्सा सेवा भी प्रभावित होंगी,संगठन द्वारा बैठक में तय किया गया यदि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो फार्मेसिस्ट संवर्ग आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…