नई टिहरी।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हर्षोल्लास के साथ स्वंतत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रातः 8 बजे महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। ठीक 9:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने अपने संबोधन दिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। काव्य-पाठ प्रतियोगिता में लाइसा खान ने प्रथम, विकास शाह ने द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में मनिका राणा ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय एवं मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता में दीप्ति एवं ग्रुप ने प्रथम, पूजा कुमारी एवं ग्रुप ने द्वितीय वहीं एकल नृत्य में प्रियांशु सिंह ने प्रथम त्रिहरी नेगी ने द्वितीय स्थान एवं युगल नृत्य में पूजा कुमारी एवं सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा उक्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेनू नेगी के संबोधन से हुआ। डॉ रेनू नेगी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजीव नेगी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ एस के कगड़ियाल, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ आशा डोभाल, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ नवीन रावत, डॉ बीडीएस नेगी, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ साक्षी,प्रशांत,हरीश,मोहन सिंह,कुलदीप चौहान,रविन्द्र सिंह,मीना चौहान एवं नीलम नेगी के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…