नई टिहरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं नेहरू युवा केंद्र नई टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय,नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रमों के तहत महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता संवर्धन एवं जागरूकता विषयों के पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा की गई आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में चंबा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शिवानी बिष्ट तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र नई टिहरी के युवा अधिकारी अविनाश कुमार थे ।
कार्यक्रमों में एकल, युगल गीत, नृत्य समूह गीत तथा सामूहिक लोक नृत्यों का आयोजन किया गया। जोकि गंगा की स्वच्छता संवर्धन विषयों को लेकर लोक संस्कृति पर आधारित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के अतिरिक्त जी जी आई सी थतयूड की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया और जौनपुरी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की सभी प्रस्तुतियां प्रतियोगी थी जिससे कि सभी छात्र छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया महाविद्यालय की प्राचार्य प्राध्यापकों तथा नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी नमामि गंगे के जिला संयोजक श्री अरुण उनियाल एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैनली द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे डॉ इंदिरा जुगराण डॉ कविता काला डॉ रजनी गुसाईं का धन्यवा ज्ञापित किया जिन जिनके मूल्यांकन के आधार पर विजेता प्रतिभागियों को घोषित किया गया साथ ही नेहरू युवा केंद्र से आए हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों छात्र छात्राओं का तथा जीजीआईसी थतयूड से आई हुई प्राध्यापिका एवं छात्र छात्राओं का इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा डोभाल एवं डॉक्टर जयेंद्र सजवान द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर पदमा वशिष्ठ डीपीएस भंडारी डॉक्टर दीपेंद्र डॉक्टर वी पी सेमवाल डॉ कुलदीप रावत डॉक्टर पुष्पा डॉक्टर साक्षी डॉक्टर अंकिता डॉक्टर श्रद्धा डॉ मीनाक्षी डॉक्टर दिनेश वर्मा डॉक्टर संजीव नेगी डॉक्टर हर्ष डॉ प्रीतम डॉक्टर गगुरूपद डॉ सोबन कोली एवं नमामि नमामि गंगे समिति के हरीश मोहन तथा मानसिंह उपस्थित रहे।