देहरादून।उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले, बेरोजगारी को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन।
विदित हैं कि उत्तराखंड राज्य जो देवभूमि हैं के बने 22 वर्षों मे राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार, लगातार भर्ती घोटाले, बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए अभी तक की सरकारें असफल रही, बेहताशा बढ़ती महगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी।राज्य के बने 22 वर्षों मे उत्तराखंड मे अपसंस्कृति के कारण सब कुछ बेलगाम हैं ।उत्तराखंड क्रांति दल राज्य का एक जिम्मेदार और राज्य के हित मे खड़ा हैं जो राज्य को ऐसे अपसंस्कृति से बचाने के लिए लोकतान्त्रिक तरीके से समय समय पर सरकारों को चेताती रही हैं।इसलिए महामहिम दल की ओर से प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह करते हैं कि सरकार को आगाह करते हुए निम्न बिंदुओं पर कड़े और अति आवश्यक कदम उठायें।
1:- भाजपानीत पूर्ववर्ती सरकार का भ्रष्टाचार रोकने के लिए 100 दिन मे लोकायुक्त लाने की बात शिगुफा निकला,जबकि राज्य मे लगातार सरकारी विभागों मे भर्ती घोटाला, भ्रष्टाचार जारी हैं, इसलिए महोदय दल मांग करता हैं कि लोकायुक्त अविलम्ब नियुक्त किया जाय।
2:- उत्तराखंड सहाकारी बैंकों मे विगत वर्षों से हुए भर्ती घोटालों के लिए सरकार विभागीय जाँच की जगह एस0 आई0 टी0 के द्वारा जाँच करवाएं।
3:- गत वर्ष हुए बी0 पी0 एड0 और डी0 पी0 एड0 परीक्षा परिणाम मे अनेक अनियमितायें हैं जिसमें फारेस्ट गार्ड परीक्षा परिणाम की तरह कही न कही एक बार पुनः उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा घोर भ्रष्टाचार किया हैं, इसलिए परीक्षा परिणाम को रद्द कर नए सिरे से परीक्षाएं की जाय।
4:- उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता हैं लेकिन ऊर्जा विभाग मे हो रहे घोटालों पर सरकार चुप बैठी हैं | ऊर्जा के विभाग यू पी0 सी0 एल0 और पिटकुल मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हैं, यूपीसीएल मे महाप्रबंधक श्री अनिल यादव हैं, उन्हें पिटकुल का अस्थायी महाप्रबंधक भी सरकार के द्वारा अतिरिक्त कार्य सौंपा हैं।उनके द्वारा पिटकुल मे ट्रांसफार्मर खरीद घोटालों से लेकर अन्य सामान कल पुर्जे की गुणवत्ता पर कई सवाल उठे हैं जिसमें अनेक अनियमीतायें हैं, अनिल यादव निरंकुश होकर मनमनी कर रहे हैं क्योंकि पिटकुल के अंतर्गत निदेशक ऑपरेशन, निदेशन प्रोजेक्ट तथा निदेशक वित्त का चार्ज भी अनिल यादव के पास हैं इसलिए टेंडेंरों मे अनिल यादव की अपनी मनमानी चल रही हैं, मांग हैं कि पिटकुल और यूपीसीएल उच्च स्तरीय जाँच कराकर कड़े कदम उठाये जाय तथा पिटकुल का स्थायी महाप्रबंधक, निदेशक प्रोजेक्ट, निदेशक ऑपरेशन तथा निदेशक वित्त की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाय तथा अनिल यादव के खिलाफ टेंडर प्रक्रिया से लेकर ट्रांसफार्मर खरीद फरोख्त जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाय ।
5:-उत्तराखंड पेयजल निगम के अंतर्गत सन 2005 व 2007 मे नियम के विरुद्ध सहायक अभियंता पद पर भर्तियां की गयी, जिसमें उत्तराखंड मे महिला आरक्षण का लाभ लेते हुए श्रीमती मिशा सिन्हा, श्रीमती मृदुला सिंघब, श्रीमती नमिता त्रिपाठी, श्रीमती पल्लवी कुमारी की भर्ती की गयी हैं, जो कि राज्य के बाहर उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं ।इसी तरह 2005 मे सहायक अभियंता के पद पर चयनित श्री मुनीश कुमार करारा, सुमित आनंद, श्री मुजमिल हसन को उत्तराखंड के अनुसूचित जनजाति व अन्यव पिछडी जाति के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती किये गये हैं।कई बार शासन से लेकर पेयजल निगम को शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि सरकार को राज्य हित के लिए इन सभी अभियंताओं की निगम से सेवा बर्खास्तगी की जाय।
6:- राज्य मे सरकारी आकड़ो के अनुसार राज्य मे 13 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं, लगभग इसी संख्या से ज्यादा अपंजीकृत बेरोजगार राज्य मे दर दर रोजगार के लिए भटक रहा हैं, सरकार के पास रोजगार की ठोस नीति न होने के कारण बेहताशा बेरोजगारी आगे बढ़ेगी, मांग करते हैं कि सरकार पारदर्शिता से सरकारी विभागों मे भर्तियां करवाये तथा उद्योगों मे स्थानीय व्यक्ति के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण को लागू करें।
7:- वर्ष 2000 मे उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही परिसंपत्तियाओ के बटवारें का विवाद चल रहा था।5 मई 2022 को हरिद्वार अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिला, जिसे अब सरकार निजी हाथों में सौंपा जा रहा हैं जिसका दल घोर विरोध करता हैं ।दल मांग करता हैं कि सरकार अलकनंदा होटल निजी हाथों के बजाय पर्यटन विभाग के अंतर्गत गढ़वाल मण्डल विकास निगम को सौंपा जाय।
8:- लोहारी बांध परियोजना के प्रवाहितों को अविलम्ब उनके पुराने गाँव के आस पास पूर्नवास किया जाय।
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा गाँधी पार्क में धरना दिया गया धरने के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा महामहिम राज्यपाल को भेजा गया ।ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान को दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, अशोक नेगी, प्रमिला रावत, मुकेश पाठक, गणेश काला, संजय डोभाल,बिजेंद्र रावत , टीकम राठौर, शंखधर, दीपक रावत, किरन रावत, योगी पंवार, सुलोचना ईष्टवाल शशि बाला, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, सरोज रावत मेहर,बीना नेगी, तारा देवी, जितेंद्र कुमार, निशिध मनराल आदि उपस्थित थे।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…