देहरादून । सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य प्रो0 सतपाल सिंह साहनी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
डॉ0 रावत ने शोक संदेश में कहा कि प्रो0 साहनी का निधन प्रदेश की उच्च शिक्षा के लिये एक अपूरणीय क्षति है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अवस्मर्णीय रहेगा। उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उच्च शिक्षा मंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रो0 साहनी के निधन पर सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 संदीप शर्मा, संयुक्त निदेशक एवं नोडल रूसा डॉ0 ए0एस0 उनियाल सहित उच्च शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरी संवेदना एवं शोक जताया।