राहुल प्रियंका गाँधी सेना मांगेगी भाजपा सरकार से हिसाब और जवाब- विजय एडवोकेट
विकासनगर।राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस की कालसी में जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2022 में उत्तराखंड में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।
अपने सम्बोधन में प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग जयहिंद ने कहा कि अपना पूरा जोर लगा कर अंग्रेज कांग्रेस को खत्म नहीं कर पाए तो सत्ता के मद में बौराये भाजपाई भी नहीं कर सकते। कांग्रेस इस देश की जनता की आत्मा में है। देश की गंगा जमुनी तहज़ीब पर हमला कर के कुछ दिन के लिए तो लोगों का माइंड डाइवर्ट किया जा सकता है मगर इस देश के लोगो की आत्मा में मुहब्बत बसी हुई है और कांग्रेस मुहब्बत का दूसरा नाम है। कांग्रेस को राहुल प्रियंका गाँधी सेना के प्रयास लगातार मजबूत कर रहे हैं।राहुल प्रियंका गाँधी सेना ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्मान और जिम्मेदारी दे रही है जो दमदार हैं परन्तु उनको आज तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिल पाई।
जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार ने कहा कि जो किसान आंदोलन का विरोध कर रहे हैं, यही लोग महिलाओं के आंदोलन का भी विरोध करते हैं, यह मजदूरों के आंदोलन का भी विरोध करते हैं, यह छात्रों के फीस बढ़ाने के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन का विरोध करते हैं, यह आदिवासियों के संसाधनों को बचाने के आंदोलन का विरोध करते हैं, यह प्यार बढ़ाने वाली किसी भी बात का विरोध करते हैं, यह सांप्रदायिक एकता की हर कोशिश का विरोध करते हैं , यह जात पात मिटाने की कोशिशों का विरोध करते हैं, यह नफरती और स्वार्थी लोग हैं।
यह गरीबों किसानों मजदूर पर अत्याचार करने वाले लोग हैं, लेकिन इनका वक्त ज्यादा लंबा चलने वाला नहीं जब जनता अपनी पर आएगी तो इनकी ईवीएम वगैरह सब धरी जाएगी, जनता देश को फिर से विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए कांग्रेस को लाएगी।
जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश का बहुत नुकसान कर दिया है। इन हालात को कांग्रेस ही ठीक कर सकती है।
बैठक में शीघ्र ही कालसी में यूथ विंग की स्थानीय इकाई के गठन का निर्णय लिया गया.
बैठक में भास्कर चुग, विजय कुमार एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता मामू खान, विकासनगर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफजल बेग, जिला सचिव यूथ विंग अज़ीम डोगरा, अशोक जांगड़ा, अमिताभ, साजन खान, राजेंद्र सिंह, मुहम्मद रज़ा, प्रदीप कुमार, सोहेल ज़ाफ़री, सुरेश कुमार, शाहनवाज़ शफी, सुनील कुमार, मज़हर खान, प्रतीक कुमार, दीपक तोमर, सोनिया, बबिता, शाहनवाज़ मिर्जा, पूर्व प्रधान शमशेर, बंटी, गर्वित, आशीष, रियाज़, भोटा, अमरू ने विचार व्यक्त किये ।इनके साथ ही बैठक में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।