रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका नामित सभासद राहुल पुजारी की बिटिया सृष्टि ने अपने जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया।
बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्तमान में नैनीताल नगर पालिका में नामित सभासद राहुल पुजारी ने अपनी बिटिया सृष्टि पुजारी के 8 वे जन्म दिवस के अवसर पर हनुमानगढ़ क्षेत्र में देवदार के वृक्ष लगाएं, सभासद राहुल पुजारी के अनुसार वह अपनी बिटिया सृष्टि पुजारी के हर जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य करते हैं। उक्त वृक्षारोपण का कार्यक्रम सभासद राहुल पुजारी, उनकी धर्मपत्नी सरिता पुजारी, पुत्री सृष्टि पुजारी, एवं पुत्र शौर्य पुजारी द्वारा किया गया।