रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने की।बैठक में राज्य में प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में विस्तृत से चर्चा की गई।
उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । नैनीताल जनपद के सभी कार्यालयो को प्लास्टिक मुक्त बनाये एवं अपने-अपने स्तर से आम लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान भी चालाना सुनिश्चित करें।
साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में जितने भी प्लास्टिक उत्पादन करने वाले उद्योग, अगर उत्पादन कर रहे हैं तो उनका पंजीकरण प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड में करना सुनिश्चित करें।
यदि उनके द्वारा पंजीकरण नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
अपने क्षेत्रों में लगातार चैकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें।
जिन व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के आगे यूज प्लास्टिक सामाग्री रखी हो तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका चालान करना सुनिश्चि करें।
श्री गर्ब्याल ने जीएम उद्योग को निर्देश दिये हैं कि अपने स्तर से सम्बन्धित उद्योगों को पत्र जारी करें कि उद्योगों द्वारा पैकेजिंग सामानों में जो प्लास्टिक यूज किया जाता है।
उस पर प्रतिबन्द लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने भटेलिया, मुक्तेश्वर, धानाचूली एवं आदि क्षेत्रों के होटलों से होने वाले कूड़े का सही-सही आंकलन करते हुए यूजर चार्ज लगाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी,
समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।