रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी नगर निगम सभागार में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती आर्या द्वारा 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट देकर सम्मानित किया गया।
लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये श्रीमती आर्या ने कहा कि हमे बेटियों को आगे बढाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा। उन्होने कहा प्रकृति एवं संविधान ने समानता का संदेश दिया है इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा प्रदेश व जनपदों मे लैंगिक सुधार करने की और जरूरत है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड देश का आठवां राज्य है जहां प्रति हजार बालकों पर बालिकाओं का अनुपात 960 है। उन्होने कहा ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रसव के दौरान महिलाओ को काफी परेशानी होती है। सरकार ने इस दूरी को कम किया है।उन्होने कहा लक्ष्मी जब घरों मे आती है हमें उसका स्वागत करना चाहिए, मां और बेटी स्वस्थ होगी तभी प्रदेश व राष्ट्र का विकास होगा। उन्होने कहा जब घर मे बेटी पैदा होती है तो मां-बाप के दिल मे कोई शिकन नही होनी चाहिए सरकार सदैव उनके साथ है। मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा बेटियो को हमे शिक्षित करना होगा तभी हम एक विकसित प्रदेश व राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। उन्होनेे कहा हम अपने आसपास देखें तो पाएंगे कि बेटों की बजाए बेटियां माता पिता का अधिक ख्याल रखती हैं। आज कोई ऐसा क्षेत्र नही है जहां बेटियो ने सफलता न पाई हो। उन्होने कहा प्रदेश मे लगभग 17 हजार लाभार्थियों को महालक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा सरकार द्वारा अनेकों योजनायें चलाई जा रही है। उन्होने कहा कोरोना-19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता या उनके अभिभावक की मृत्यु हो गई थी। सरकार द्वारा वात्सल्य योजना से प्रदेशभर मेे अब तक 2500 बच्चो को तीन हजार रूपये आर्थिक सहायता तथा 21 वर्ष तक भरण पोषण भत्ता प्रदान साथ ही 5 प्रतिशत क्षैजिज आरक्षण प्रदान कर रही है। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों मे सरकार द्वारा कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्ति हेतु पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है।अपने सम्बोधन में मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला ने कहा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना से हम प्रसवोपरांत माता व कन्या शिशु के पोषण के अतिरिक्त देखभाल और लैंंिगक असमानता दूर करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की गई है। उन्होने कहा नवजात का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। श्री रौतेला ने कहा हमें दोहरी मानसिकता के साथ ही सामाजिक सोच बदलनी होगी। हमे बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों मे आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करने होंगे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…