रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल
नैनीताल । मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने मण्डल के नगरीय क्षेत्रो में ड्रैनेज, सीरेज तथा स्वच्छता व मण्डल की पेयजल व्यवस्थाओं की एलडीए सभागार में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा गन्दगी फैलाने वाले से जुर्माना वसूला जाये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्षाकाल चल रहा है, नालियों में कूड़ा जमा होने से पानी सड़कों पर फेलता है जिससे सड़क तो खराब होती ही है तथा जनता को अवागमन में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए नालियों एवं नहरों की नियमित सफाई करें तथा नालियों व नहरों में कूड़ा डालने वालों पर पैनी नज़र रखी जाये। उन्होंने कहा कि आये दिन शिकायत मिलती है कि नगर निकायों में आवारा पशु घूमते रहते हैं जिससे अनहोनी की संभावना बनी रहती है व पैदल चलने वाले व्यक्तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा सड़को पर गन्दगी भी होती है। इसलिए निकाय अधिकारी आवारा बेसहारा पशुओं को चिन्हित गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें तथा गौ वंशीय पशुओं की पशु चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय करते हुए उनका उपचार कराये तथा पालतू गौ वंशीय पशुओ की पशुपालन विभाग के साथ ही पशुपालकों को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत टेगिंग कराये। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि गौशाला का प्रस्ताव बोर्ड में पास है तथा जमीन की आवश्यकता है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी को प्राथमिकता के आधार पर गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न शहरों में अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए नगरों की कार्य योजनाऐं तैयार की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कॉमर्शियल एवं बाजारों में प्रतिदिन दो बार सफाई की जाये साथ ही इन क्षेत्रों को डस्टबिन मुक्त किया जाये। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कूड़े का डोर टू डोर कलैक्शन किया जाय व कूड़े का सेग्रीगेशन अनिवार्य रूप से किया जाये। इसकी नियमित मोनीटरिंग की जाये। कूड़ा फेंकने वाले तथा गन्दगी फैलाने वाले व्यक्तियों चालान करते हुए जुर्माना लगाया जाये।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…