रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल । 58 विधानसभा नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इससे पूर्व उन्होंने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना भी की । संजीव आर्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एस डी एम कार्यालय गए और उन्होंने अनुमोदक व प्रस्तावक सतीश नैनवाल की मौजूदगी में नामांकन पत्र संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को सौपा।
नामांकन पत्र जमा करने के बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने उनके फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम क़ाबडवाल, सुरेश चंद्र, खुशाल हालसी, रवि बिष्ट, हरीश बिष्ट, अमित साह, पवन कुमार,गोपाल बिष्ट,राजेश वर्मा, मंजू बिष्ट समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।