रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के जिला प्रशासन की पहल से मल्लीताल स्थित बीडी पाण्डे चिकित्सालय में बन रहे बच्चों के ईलाज के लिए चिर्ल्डन वार्ड को एक आकर्षण के साथ उनके वातावरण में ढालने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिसमें वहॉ के परदों व बेड शीट, दीवारों में कार्टून व टेडीबेयर की तस्वरों के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है। जिससे वहॉ पर ईलाज हेतु आने वाले बच्चों को अपने घर का जैसा वातावरण मिले साथ ही बच्चों के खेलने के लिए एक मिनी प्ले-स्टेशन की सुविधा वार्ड में ही बनाई जा रही है। जहॉ बच्चों को मन बहलाने के लिए कुछ खिलौने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
एस डी एम प्रतीक जैन ने बताया कि अब तक बीडी पाण्डे चिकित्सालय में कुल 07 बेड की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है साथ ही बच्चों के वार्ड के दीवारों में पेंटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इससे यहॉ के बच्चों को एक सुन्दर माहौल के साथ खुशनुमा का एहसास मिलेगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पहले तो बच्चों को अपने घर पर ही सुरक्षित रखने के साथ उनको हाइजीन से सम्बन्धित जानकारी देना सुनिश्चित करें।
श्री जैन ने बताया कि बीडी पाण्डे चिकित्सालय में किया जा रहा कार्य एक एन0जी0ओ0 सूर्याेदय संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। सूर्योदय संस्था लगभग 17 साल पुरानी है। सूर्याेदय एन0जी0ओ0 की अध्यक्ष श्रीमती शोभल सिंह ने बताया कि उनके एन0जी0ओ0 का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम निम्नस्तर की महिलाओं व बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य में सहूलियत प्रदान करने का कार्य करें। हमारी संस्था लगभग 200 आंगनवाड़ी से जुड़ी है। हमारे द्वारा महिलाओं व बच्चों, स्कूली गर्ल्स के लिए किताबें, कपड़े व ब्लैकबोर्ड के साथ मेडिकल कैम्प लगाकर सहयोग प्रदान के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए आत्मरक्षा करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…