रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल।
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल जो अपनी साफ सुथरी सड़को,प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है लेकिन सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की वजह से पूरे शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगने लगे है। कई लोग खुद कूड़े के ढेर को हटाने में लगे हुए हैं। अगर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तुरंत नही मानी जाती या कोई फैसला नही होता तो आने वाले दिनों में भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भी अपना समर्थन देकर सरकार से वार्ता किये जाने की बात कही है।नालियां कूड़े से भर गई है सड़को पर चलना भारी हो गया है जिस रास्ते से भी गुज़रो वही भयंकर दुर्गंध आ रही है।नैनीताल के पर्यटन स्थल भी कूड़े से लदे हुए हुए है।यहाँ तक कि बारिश के पानी मे शहर में बिखरा हुआ कूड़ा बह कर झील में समावेशित हो रहा है जिसकी वजह से झील भी कूड़े से भरने लगी है।सफाई कर्मचारियों की मांगों को अब अनदेखा किया जा रहा है उधर सफाई कर्मचारियों ने साफ कहा है कि संघ के कर्मचारी कई समय से नगर पालिका परिषद में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उन्हें झूठा आश्वाशन दिया गया जिससे रोष में आकर 19 जुलाई से समस्त कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है,अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।सरकार और सफाई कर्मचारियों के बीच मांगो को लेकर हो रही जद्दोजहद का सबसे ज़्यादा बुरा असर आम लोगों पर पड़ रहा है सड़को पर निकलना भारी हो गया एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा कम नही हुआ उधर हर जगह संक्रमण को फैलाने वाला कूड़ा फैला पड़ा है इस पर आम जनता का कहना है कि हमारा सरकार से आग्रह है कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को सुने और जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए।इधर नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सफाई कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है।