ऋषिकेश।योगनगरी के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार के टूटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर लोनिवि ने पुल के दोनों ओर से आवाजाही बंद करवाई।
लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।रविवार सुबह छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार टूट गया। तार टूटते ही पुल से आवागमन कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर लोनिवि ने पुल के दोनों ओर से आवाजाही बंद करवाई। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों तार बदलने जाने का काम जारी है