लाभार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को कार्यक्रम में प्रसस्ति पत्र और विभागीय योजना से सम्बधित पारितोष प्रदान किया

Spread the love

पौड़ी।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत सरकार के नौ मंत्रालयों व विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ शिमला से वर्चुअल संवाद किया गया।
          इसी क्रम में जनपद पौड़ी के प्रेक्षागृह तथा कृषक विज्ञान केंद्र भरसार औद्योानिक विश्वविद्यालय में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेक्षागृह पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि कृषक विज्ञान केन्द्र भरसार में अयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने अध्यक्षता की। आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन’ में आम जनमानस ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री के सम्बोधन को ध्यान से सुना।
         

प्रेक्षागुह पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े हुये लाभार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को कार्यक्रम में प्रसस्ति पत्र और विभागीय योजना से सम्बधित पारितोष प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 22 किशोरी किट वितरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पी.एम.गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 08 राशन किट व पी.एम उज्ज्वला योजना के तहत 05 गैस चूल्हों का वितरण किया गया। 22 लोगों को स्वामित्व अभिलेख वितरण, पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 लोगों को तथा पी.एम. मुद्रा योजना के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जन-मानस को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
     
      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद और पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक धनराशि की 11वीं0 किस्त का हस्तांतरण किया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश आज विश्व में तीसरा सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश बन गया है, साथ ही हम सबसे अधिक निवेश आकर्षित कर रहे हैै। कहा कि देश में महिलाओं को धुऐं से मुक्ति देने वाली उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों महिलायें सशक्त हुुई है। जनधन योजना, आधार कार्ड, बैंक खाते, डी.बी.टी जैसे डिजिटल माध्यम से फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर असली लाभार्थियों की पहचान करके उनको पूरी धनराशि उनके खातों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छता को लोगों ने अब जीवन का अभिन्न अंग बना लिया है। सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका विश्वास की भावना से प्रत्येक वर्ग, समूह के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है।
                       इस अवसर पर प्रेक्षागृह पौड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान तेजी से पूरा किया गया है। कोविड काल में पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी, नगर निकाय, नगर पंचायतों, वालिटियर्स के साथ ही विभिन्न विभागों और मीडियाकर्मियों द्वारा व्यापक सहयोग प्रदान किया गया। विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समुचित लाभ दिया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो को प्रभावी रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। कहा कि कोरोना काल में देश भर के किसी भी जनपद से पौड़ी में सबसे अधिक आक्सीजन प्लाण्ट लगाये गयेे, साथ ही जनपद में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आक्सीजन प्लाण्ट लगने से लोगों को व्यापक लाभ मिला। कोविड काल में बाहर से लौटे 900 से अधिक प्रवासी लोगों, मजदूरों व युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार से लाभान्वित किया गया।    
           

जिलाधिकारी नेे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लोगों को फ्री राशन वितरण किया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से सालाना 6000 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, एक राष्ट्र और एक राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का भी जनपद में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
        जनपद पौड़ी के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इन योजनाओं से गरीब व आम जनमानस को विकास की नई दिशा मिली है।
       इस दौरान ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत पौड़ी दीपक खुगशाल, जयहरीखाल दीपक भंडारी, एकेश्वर नीरज पांथरी, कोट पूर्णिमा नेगी, खिर्सू भवानी गायत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया।
       

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, पीडी संजीव कुमार राय, डीडीओ पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, डीएसओ के.एस. कोहली, पी.डी.स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा सम्पत सिंह रावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनपद के स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी प्रेक्षागृह पौड़ी में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र पोषित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया

Spread the loveरुद्रप्रयाग ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के तहत हिमांचल प्रदेश के शिमला से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279