कैबिनेट मंत्री महाराज ने नैनीताल क्लब में 19.44 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Spread the love

नैनीताल ।कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल क्लब में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं सिंचाई विभाग की 19.44 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रामनगर-काशीपुर मार्ग के लाखहल्दुवा थारी कंदला मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, जिसकी लागत 2.10 करोड़ रुपए है, 2.95 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले रामनगर ट्रांसपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण तथा 2.82 करोड़ रुपए की धनराशि से बनने वाले रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

महाराज ने मंगलवार को नैनीताल क्लब में रंगीत आर्ट सेंटर हल्द्वानी, ललित कला अकादमी भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होेने लोनिवि रामनगर-काशीपुर मार्ग, लगत 210.38 के लाखहल्दुवा थारी कन्दला मार्ग के पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, 295.35 लाख से निर्मित होने वाले रामनगर टान्सपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण तथा 282.86 लाख की धनराशि से बनने वाले रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौडीकरण व पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा रामनगर में हल्द्वानी बस स्टैंड में हाईटेक सुलभ शौचालय लागत 34.82 लाख, नैनीताल में सुलभ शौचालय लागत 31.39 लाख, नैनीताल कुमाऊं मंडल विकास निगम के मुख्यालय भवन लागत 466.06 लाख के कार्यों का लोकार्पण करने के अलावा ग्राम तल्ला-मल्ला निगलाट विकासखंड बेतालघाट पर्यटक अवस्था अपना सुविधाओं के विकास कार्य लागत 71.08 लाख, नैनीताल कैंट क्षेत्र के अंतर्गत पाइंस स्थित कैथोलिक सिमिट्टी का मेमोरियल पार्क के रूप में विकास लागत 137.57 लाख, भवाली वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत प्राचीन धर्मशाला का जनजातीय संग्रहालय के रूप में विकास लागत 63.35 लाख, ग्राम सुनकिया विकासखंड धारी में पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं का विकास लागत 67.80 लाख, भीमताल स्थित लोक संस्कृति संग्रहालय का विकास एवं सौन्दर्यीकरण लागत 24.62 लाख, हल्द्वानी, बसानी स्थित बावन डांट का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण लागत 39.45 लाख का शिलान्यास भी किया।

महाराज ने सामूहिक सिंचाई योजना नया गांव संभल एवं हिम्मतपुर विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं में धूल निर्माण कार्य लागत 58.57 लाख, सामूहिक सिंचाई योजना पदमपुर देवलिया-।। विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में गुल का निर्माण कार्य लागत 82.37 लाख, सोलर पंप लिफ्ट सिंचाई योजना के अंतर्गत भीमताल में सोलर पम्प की स्थापना लागत 9.50 लाख, भीमताल स्थित बडौन में सोलर पंप की स्थापना लागत 9.85 लाख, हरीशताल में सोलर पंप की स्थापना लागत 9.50 लाख एंव नैनीताल स्थित पाली में सोलर पंप की स्थापना लागत 10.00 लाख का लोकार्पण भी किया। उन्होने लोनिवि, पर्यटन एवं सिंचाई विभाग की कुल 19 करोड 44 लाख 52 हजार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में सतपाल महाराज ने कहा कि ललित कला अकादमी को उत्तराखण्ड में भी शीघ्र स्थापित किया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होेने कहा कि हमें अपनी संस्कृति की पहचान को दुनिया के कोने कोने में पहुंचाना है ताकि यहां के कलाकारों को विश्व में एक मंच मिल सके। श्री महाराज ने कहा कि हमेें अपनी मूल संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। उन्होने कहा यह कार्यक्रम भारतरत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की स्मृति पर आयोजित किया रहा है। हमें पंडित जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शो पर चलना होगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड के वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊ हमारी विरासत हैं और उनको बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत् है। उन्होने कहा कि ढोल दमाऊ कार्यशाला का वृहद आयोजन कर उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम में चन्द्र सिंह गढवाली व जयनन्द भारती को भी याद किया और कहा कि इन महान विभूतियों की संस्कृति को भी हमें बचाये रखना है।महाराज ने कहा उत्तराखण्ड एक संस्कृति का हब है। हमें अपनी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढावा देना है ताकि हमारे कलाकार अपनी पहचान के साथ-साथ हमारी संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे फहरा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून में उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण

Spread the love देहरादून।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने किए उपनिरीक्षको के स्थानांतरण ।

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279