रुद्रप्रयाग।वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित किसी भी जन कल्याणकारी योजना के प्रस्ताव लंबित न रहे इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ तत्परता से कार्य करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों का सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित प्रस्तावों का त्वरित गति से निराकरण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं ंिजन प्रस्तावों में संयुक्त निरीक्षण किया जाना है उनका संयुक्त निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा जो सीए लैंड से संबंधित प्रकरण हैं उन पर संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन प्रस्तावों पर भारत सरकार से आपत्ति लगाई गई है उन आपत्तियों पर यथोचित कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जो योजनाएं किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो पा रही हैं एवं ड्राॅप्ट की जानी है उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि स्टेज-1 से संबंधित वन भूमि हस्तांतरण के विभिन्न विभागों के 25 प्रस्ताव लंबित हैं जिसमें लोनिवि रुद्रप्रयाग के 08, ऊखीमठ के 04, पीएमजीएसवाई 01, पेयजल निर्माण निगम 03, प्राविधिक शिक्षा के 01, मत्स्य के 01, नगर पंचायत तिलवाड़ा के 01, रेल विकास निगम लि0. ऋषिकेश के 05 प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु लंबित हैं जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अर्पणा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, पुलिस उपाधक्षीक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग निर्भय सिंह, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सहायक अभियंता मोहित उनियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…