देहरादून।धर्मनगरी में आयोजित धर्म संसद में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वांछित नामजद प्रतिवादी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि धर्म संसद में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वादी नदीम अली पुत्र हसीन निवासी कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा प्रतिवादी जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी आदि के विरुद्ध सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के सम्बन्ध में मु०अ०सं० 08/22 धारा 153ए, 298 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।नामजद प्रतिवादी वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी पुत्र राजेश्वर दयाल त्यागी निवासी 394 / 13ए, कश्मीरी मौहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 52 वर्ष विरुद्ध अब तक की विवेचना में धारा 153ए, 295ए,298 भादवि का अपराध के पर्याप्त साक्ष्य होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी पुत्र राजेश्वर दयाल त्यागी निवासी 394/13ए, कश्मीरी मौहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश को जनपद नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम में श्री राकेन्द्र सिंह कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार, निरीक्षक श्री मनीष उपाध्याय, विवेचक एसआईटी टीम हरिद्वार, व030नि0 मनोहर सिंह भण्डारी, कोतवाली नगर, हरिद्वार, उ0नि0 मनोज ममगांई. एसआईटी टीम हरिद्वार, उ0नि0 मनोज नौटियाल, एसआईटी टीम हरिद्वार, का० 332 राजेश सेमल्टी, कोतवाली नगर हरिद्वार, का० 199 दिवान सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…