रुद्रप्रयाग । जनपद रूद्रप्रयाग में ‘‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें‘‘ अभियान के तहत विकास खंड जखोली के दो गांव लिस्वाल्टा व खलियान बांगर को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। इस अवसर पर इन गांवों में हुई बैठक में तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई व चैक-चैराहांे तथा सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करते पाए जाने पर कोटपा के अंतर्गत कार्यवाही का निर्णय लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया कि मई माह में ‘‘आओ गांव चलंे, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें‘‘ अभियान के तहत जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए गोष्ठी व जन जागरुकता गतिविधियों के साथ-साथ चालान व कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भी संवेदीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत शनिवार को जनपद में दो लिस्वाल्टा व खलियान बांगर को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया, जिसके साथ जनपद में अब तक कुल पांच गांव चापड़, कमेड़ा, गंधारी, लिस्वाल्टा व खलियान बांगर तंबाकू मुक्त घोषित हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त अभियान के तहत लोगों से तंबाकू छोड़ने व अच्छी सेहत से जुड़ने की अपील की गई। बताया कि तंबाकू छोड़ने से कैंसर व ह्दयघात का जोखिम कम होता है, रक्त संचार व फेफड़े बेतर ढंग से कार्य करते हैं साथ ही खांसी, थकान और सांस की समस्या की शिकायत कम हो जाती है। शनिवार को ग्राम लिस्वाल्टा में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रावत व ग्राम खलियान में बिछना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठकों में तंबाकू मुक्त अभियान के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। साथ ही ग्राम सभा में कोटपा अधिनियम के प्रावधानों के विषयक प्रचार-प्रसार किया गया व संकल्प लिया गया कि यदि ग्राम सभा में चैक-चैराहों व सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई तंबाकू का सेवन करते पाए गए तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान 50 ग्रामीणों द्वारा स्वैच्छिक रूप से तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर सीएचओ नेहा गोसांई, एएनएम कुसुम कठैत, सुमित्रा देवी, विजया देवी, सरिता देवी आदि मौजूद रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…