विधानसभा सत्र ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें:जन्मेजय खण्डूड़ी

Spread the love

देहरादून । पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री जन्मेजय खण्डूड़ी ने विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की ।

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें। विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग कर लें, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की ज्वलनशील/संदिग्ध वस्तु अन्दर ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों/पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त विधान सभा के बाहर रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण इस बात को सुनिश्चित करें कि विधान सभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। इसके अतिरिक्त बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण किसी जूलूस/धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधिनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामन्जस्य स्थापित कर उन्हे ड्यूटी के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करे। अन्त में पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता क साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें । व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अन्दाज नहीं किया जायेगा। ब्रीफिंग के पश्चात ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवायी गयी तथा रिहर्सल के दौरान समस्त पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइटो पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ किया गया। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विधान सभा सत्र के दृष्टिगत किये गए सुरक्षा प्रबंधों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान श्री जन्मेजय खंडूरी (पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे ( पुलिस अधीक्षक अपराध/मुख्यालय), श्री अक्षय कोंडे (पुलिस अधीक्षक यातायात), श्रीमती सरिता डोबाल (पुलिस अधीक्षक नगर), श्रीमती कमलेश उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक देहात), सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी हेतु नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विधानसभा सत्र हेतु नियुक्त किए गए पुलिस बल का पदवार विवरण निम्नवत है।
अपर पुलिस अधीक्षक – 05
पुलिस उपाधीक्षक – 12
प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 13
उपनिरीक्षक – 86
महिला उपनिरीक्षक – 09
मुख्य आरक्षी – 09
आरक्षी – 236
महिला आरक्षी- 51
पीएसी – 02 कंपनी डेढ़ सेक्शन
फायर सर्विस- 05 टेंडर
क्यू0आर0टी0 – 02 टीम
सशस्त्र पुलिस गार्द- 05

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

परिवर्तन के लिए उत्तराखंड निकाय चुनाव में निर्दलीयों को समर्थन दें: सचिन थपलियाल

देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…

7 hours ago

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र पर सख्त नियम लागू: उत्तराखंड सरकार का आदेश

देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…

8 hours ago

देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर भटके तीन यात्रियों का संयुक्त सर्च एंड रेस्क्यू, जंगल की आग पर भी पाया काबू

रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…

9 hours ago

इक्कड कलां निवासी विवाहिता की हत्या का सच आया सामने,पति ने हीटर से दम घुटने को बताया मौत का कारण, लेकिन गला दबाकर की गई थी हत्या

हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…

9 hours ago

उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल आयोजित

देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…

9 hours ago

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का आशीर्वाद पाकर भावुक हुए वीरेंद्र पोखरियाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…

10 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279