सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें:गर्ब्याल

Spread the love

नैनीताल।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, को चौथे दिन सरगम सिनेमा हॉल एव एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि सभी मतदान कर्मी दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान से सुने ईवीएम व हैड्सप अच्छी तरह कर लें ।ताकि गलती की गुंजाइस न रहे।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें,।

साथ ही मतदान अधिकारी मतदान दिवस के दिन मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे व निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ करेंगे।

उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान उनके दायित्वों, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना, ।
मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भली भॉति से अध्यन कर लें ।
ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा किसी को कोई शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण के दौरान कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट सावधानीपूर्वक सुरक्षित लेकर जायें व सुरक्षित रखे,मतदान सामग्री का बूथ हेतु प्रस्थान से पूर्व चौकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें।उन्होने कहा कि टेन्डर, चैलेज वोट एंव सोलाह बिन्दुओं पर दी जाने वाली रिर्पोट आदि पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गये है हम सभी को उसके तहत चुनाव को शान्तिपूर्ण, निर्भिक एंव निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का दायित्व है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया,मतदान के बाद मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने,मतदान बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित, आदि की गहनता से जानकारी देते हुए हैंड्सप प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित पीठासीन एंव मतदान अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के बूस्टर डोज भी लागाये गये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी कुॅवर सिंह रावत, मास्टर ट्रेनर,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल गिरी, एके शर्मा एव बीसी तिवारी ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण किया

Spread the love नई दिल्ली।पीआईबीकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा के अनावरण के लिए पूरे देश की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक इंडिया गेट पर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279