नैनीताल।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, को चौथे दिन सरगम सिनेमा हॉल एव एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि सभी मतदान कर्मी दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान से सुने ईवीएम व हैड्सप अच्छी तरह कर लें ।ताकि गलती की गुंजाइस न रहे।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें,।
साथ ही मतदान अधिकारी मतदान दिवस के दिन मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे व निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ करेंगे।
उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान उनके दायित्वों, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना, ।
मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भली भॉति से अध्यन कर लें ।
ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा किसी को कोई शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण के दौरान कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट सावधानीपूर्वक सुरक्षित लेकर जायें व सुरक्षित रखे,मतदान सामग्री का बूथ हेतु प्रस्थान से पूर्व चौकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें।उन्होने कहा कि टेन्डर, चैलेज वोट एंव सोलाह बिन्दुओं पर दी जाने वाली रिर्पोट आदि पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गये है हम सभी को उसके तहत चुनाव को शान्तिपूर्ण, निर्भिक एंव निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का दायित्व है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया,मतदान के बाद मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने,मतदान बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित, आदि की गहनता से जानकारी देते हुए हैंड्सप प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित पीठासीन एंव मतदान अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के बूस्टर डोज भी लागाये गये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी कुॅवर सिंह रावत, मास्टर ट्रेनर,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल गिरी, एके शर्मा एव बीसी तिवारी ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, आदि उपस्थित थे।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…